चरही में दर्जनों नकाबपोश अपराधियों ने की लाखों के ट्रांसफार्मर सहित तार की चोरी

चरही (हजारीबाग) : चरही थाना क्षेत्र के सीसीएल तापिन साऊथ परियोजना में सोमवार देर रात दर्जनभर नकाब पोश हथियार से लैस होकर आये और सीसीएल कर्मी को बंधक बनाकर लगभग 15 लाख की लागत की ट्रांसफार्मर, केबल तार व अन्य किमती पार्ट्स लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार देर रात नकाब पोश हथियार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 10:37 PM

चरही (हजारीबाग) : चरही थाना क्षेत्र के सीसीएल तापिन साऊथ परियोजना में सोमवार देर रात दर्जनभर नकाब पोश हथियार से लैस होकर आये और सीसीएल कर्मी को बंधक बनाकर लगभग 15 लाख की लागत की ट्रांसफार्मर, केबल तार व अन्य किमती पार्ट्स लेकर फरार हो गये.

जानकारी के अनुसार देर रात नकाब पोश हथियार से लैस अपराधी आकर सबसे पहले बंदूक की भय दिखाकर सीसीएल के सुरक्षा कर्मी बुलु महतो, महेंन्‍द्र महतो, आजाद अंसारी, बैजू महतो, मंडे गंझु व सीसीएल कर्मी धुजर महतो को बंधक बनाकर सबका मोबाइल जप्त कर लिया.

उसके बाद तापिन साऊथ खदान स्थित फिट ऑफिस में बंद कर दिया. अपराधियों ने रात भर उत्पात मचायी और 15 लाख की लागत की 1500 केबी का ट्रांसफार्मर व केबल तार समेत कई किमती सामान लेकर फरार हो गये.

मंगलवार की सुबह ग्रामीण जब तापिन साऊथ खदान कोयला चुनने बीट ऑफिस के समीप आये तो सीसीएल सुरक्षा कर्मीयो की चीख सुनाई दी तब ग्रामीण जाकर देखा तो सभी सुरक्षा कर्मी व सीसीएल कर्मी बंद मिले. तब जाकर इसकी घटना की जानकारी सीसीएल अधिकारी व चरही पुलिस को दी गयी.

चरही पुलिस व सीसीएल सुरक्षा अधिकारी घटना स्थल जाकर सभी बंधक बने हुए सीसीएल कर्मी व सुरक्षा कर्मी को बंद कमरे से निकाला गया. सभी कर्मी से पूछताछ की गयी. इस चोरी के संबंध में तापिन साऊथ परियोजना पदाधिकारी ने चरही थाना में लिखित आवेदन दिया है मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version