25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-जमशेदपुर राजमार्ग का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा : हाइकोर्ट

रांची: झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के धीमे फोर लेनिंग कार्य को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका की सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द […]

रांची: झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के धीमे फोर लेनिंग कार्य को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका की सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये. इसमें कोताही नहीं बरती जाये. संबंधित निर्माणकर्ता कंपनी के निदेशक को सशरीर उपस्थित होकर अंडरटेकिंग देने का निर्देश दिया.

खंडपीठ ने कहा कि अंडरटेकिंग में यह बताया जाये कि रांची-जमशेदपुर राजमार्ग का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जायेगा. खंडपीठ ने एनएचएआइ के झारखंड क्षेत्रीय निदेशक को भी अगली सुनवाई के दाैरान कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए तीन अप्रैल की तिथि निर्धारित की.

उल्लेखनीय है कि रांची-जमशेदपुर-बहरागोड़ा एनएच के चाैड़ीकरण का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. सड़क की स्थिति कई जगहों पर ठीक नहीं है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मामले को झारखंड हाइकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें