बीबीए का ड्रॉपआउट छात्र करता था लैपटॉप की चोरी, गिरफ्तार

चोरी का मोबाइल और लैपटॉप खरीदनेवाला दुकान का संचालक भी गिरफ्तार 60 सिमकार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 25 मोबाइल, तीन लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद रांची : लोअर बाजार पुलिस ने राजधानी में मोबाइल और लैपटॉप की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार अमीर साेहेल को शुक्रवार को जेल भेज दिया. चोरी का सामान खरीदने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 7:12 AM
चोरी का मोबाइल और लैपटॉप खरीदनेवाला दुकान का संचालक भी गिरफ्तार
60 सिमकार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 25 मोबाइल, तीन लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने राजधानी में मोबाइल और लैपटॉप की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार अमीर साेहेल को शुक्रवार को जेल भेज दिया. चोरी का सामान खरीदने के आरोप में दुकान संचालक गगन अग्रवाल को भी जेल भेजा गया. पुलिस ने उनके पास से 60 सिमकार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 25 मोबाइल, तीन लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है.
अमीर सोहेल मूल रूप से पटना के सुलतानगंज कॉलोनी का रहनेवाला है. वह जयपुर से बीबीए का ड्राॅपआउट छात्र है. वह पिछले एक साल से राजधानी के होटल और लॉज में रह कर मोबाइल और लैपटॉप की चोरी करता था. वह चोरी का सामान रोस्पा टावर स्थित एक दुकान के संचालक लेक रोड निवासी गगन अग्रवाल के पास बेचा करता था. अमीर सोहेल की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी दुकान में छापेमारी कर चोरी का एक लैपटॉप भी बरामद किया है. वर्तमान में अमीर सोहेल एकरा मसजिद के समीप नायाब होटल में रह कर चोरी करता था. यह जानकारी शुक्रवार को लोअर बाजार थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी डीएसपी शंभु कुमार ने दी.
सिटी डीएसपी ने बताया कि अमीर सोहेल ने चोरी की अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार है. उसने यह भी बताया है कि वह चोरी का सामान कहां-कहां बेच चुका है.
चोरी के और सामान बरामद करने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. अमीर सोहेल ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं. इसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है. उसने यह भी बताया कि वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर सका. परिवार के सदस्यों का आर्थिक सहयोग नहीं मिला. वह कमाने के लिए पटना से जमशेदपुर पहुंचा, लेकिन वहां ठीक से काम नहीं कर सका. इसके बाद वह चोरी करने लगा.

Next Article

Exit mobile version