लापता बच्चों के नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश, किया थाने का घेराव
रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र बानो मंजिल रोड निवासी लापता दो बच्चे रेहान और फरान के नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं. बच्चों के परिजन और स्थानीय लोगों ने शनिवार को सुखदेवनगर थाने का घेराव किया. पुलिस से दोनों बच्चों को तलाशने की मांग की. पुलिस के स्तर से बच्चों को तलाशने के लिए हर संभव […]
रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र बानो मंजिल रोड निवासी लापता दो बच्चे रेहान और फरान के नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं. बच्चों के परिजन और स्थानीय लोगों ने शनिवार को सुखदेवनगर थाने का घेराव किया. पुलिस से दोनों बच्चों को तलाशने की मांग की. पुलिस के स्तर से बच्चों को तलाशने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन परिजनों को दिया गया है.
पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे रिश्ते में भाई हैं और 22 मार्च से लापता हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. पुलिस के अनुसार दोनों बच्चों के क्लास में उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली गयी है. बच्चे स्कूल भी नहीं जाते थे. पुलिस दोनों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.