पंडरा ओपी में रवि सिंह की मौत का मामला उठा, हुआ विवाद

रांची : पंडरा ओपी में सरहुल, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई़ शांति समिति की बैठक में पंडरा निवासी रवि सिंह की संदेहास्पद मौत का मामला उठा़ पंडरा के लोगों का कहना था कि रवि सिंह की मौत के काफी दिन बीत गये, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 5:41 AM
रांची : पंडरा ओपी में सरहुल, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई़ शांति समिति की बैठक में पंडरा निवासी रवि सिंह की संदेहास्पद मौत का मामला उठा़ पंडरा के लोगों का कहना था कि रवि सिंह की मौत के काफी दिन बीत गये, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है़ इसे लेकर कुछ देर के लिए विवाद उत्पन्न हो गया़.

लोगों ने थाना में कहा कि चंद्रहास सिंह उर्फ रवि सिंह ने मौत के पहले किसी से फाेन पर बात की थी़ फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग का ऑडियो क्लिप रवि सिंह की पहली पत्नी का भाई मणिकांत राव उर्फ मोनू सिंह ने वायरल किया है़ उस ऑडियो क्लिप में रवि सिंह को अस्पताल ले जाने के पहले की बातचीत के अंश हैं.

विवाद होने की सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया. डीएसपी ने बताया कि ऑडियो क्लिप पुलिस को मिला है़ पुलिस उसकी जांच करायेगी, उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी़ गौरतलब है कि 17 मार्च को जमीन कारोबारी रवि सिंह की संदेहास्पद मौत हो गयी थी़ इस संबंध में मोनू सिंह ने पंडरा ओपी में सुकृति सिंह व शोभित कुमार सेन के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी़

Next Article

Exit mobile version