दो व्यक्तियों के एकाउंट से 70 हजार की अवैध निकासी

रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव मंडा निवासी उमाकांत के अकाउंट से 40 हजार व गणपत नगर निवासी रमोद कुमार साहू के अकाउंट से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी़ दोनों से फोन कर कहा गया कि बैंक के मैनेजर बोल रहे हैं. आपका एटीएम कार्ड खराब हो गया है़. अाप एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 5:57 AM
रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के महादेव मंडा निवासी उमाकांत के अकाउंट से 40 हजार व गणपत नगर निवासी रमोद कुमार साहू के अकाउंट से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी़ दोनों से फोन कर कहा गया कि बैंक के मैनेजर बोल रहे हैं. आपका एटीएम कार्ड खराब हो गया है़.

अाप एटीएम कार्ड का नंबर व गुप्त कोड बताये़ं कार्ड का नंबर व गुप्त कोड बताने के थोड़ी देर बात रुपये की निकासी का मैसेज उनके पास आया़ उसके बाद उन्हें समझ में आया कि वे ठगे जा चुके हैं. उसके बाद दोनों ने अलग-अलग अवैध निकासी की प्राथमिकी चुटिया थाना में दर्ज करायी़.

Next Article

Exit mobile version