डायन के आरोप में युवती की गला रेत कर हत्या
खूंटी. अड़की के ससांग माइपा गांव में 26 मार्च को गांव के ही कुछ लोगों ने डायन होने के आरोप में देवकी कुमारी(28) की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. विदित हो कि कई सामाजिक संस्थाएं डायन-बिसाही महज […]
खूंटी. अड़की के ससांग माइपा गांव में 26 मार्च को गांव के ही कुछ लोगों ने डायन होने के आरोप में देवकी कुमारी(28) की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है.
शव का पोस्टमार्टम खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. विदित हो कि कई सामाजिक संस्थाएं डायन-बिसाही महज एक अंधविश्वास के बाबत अभियान चला रही हैं. इसके बावजूद संबंधित आरोप में हत्या कम नहीं हो रही है.