36 सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों ने नहीं भेजा डाटा बेस

रांची: लोकसभा चुनाव कार्य में 12 हजार कर्मी चुनाव डय़ूटी में लगेंगे. हालांकि जिला निर्वाचन कार्यालय में मात्र 7000 कर्मियों का ही डाटा बेस तैयार हुआ है. जिला निर्वाचन कार्यालय को इतने ही कर्मियों की सूची मिल पायी है. 36 सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थानों ने कर्मियों की सूची नहीं भेजी है, जबकि सारे कार्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 7:08 AM

रांची: लोकसभा चुनाव कार्य में 12 हजार कर्मी चुनाव डय़ूटी में लगेंगे. हालांकि जिला निर्वाचन कार्यालय में मात्र 7000 कर्मियों का ही डाटा बेस तैयार हुआ है. जिला निर्वाचन कार्यालय को इतने ही कर्मियों की सूची मिल पायी है.

36 सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थानों ने कर्मियों की सूची नहीं भेजी है, जबकि सारे कार्यालयों को 15 फरवरी तक कर्मियों का डाटा बेस तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाना था.

अब निर्देश के 21 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकांश कार्यालयों ने कर्मियों का डाटा बेस नहीं भेजा है. इनमें बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ भी शामिल हैं. इसे लेकर शुक्रवार को डीसी विनय चौबे ने अफसरों के साथ बैठक की. कर्मियों की सूची जारी नहीं करने वाले वैसे कार्यालयों के प्रधानों को निर्देश दिया है कि 10 मार्च तक सारे कर्मियों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें. बैठक में डीडीसी संत कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ अमित कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, नीरज कुमारी, अशोक सिंह, प्रवीण कुमार गगराई, पलटू महतो समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version