बीआइटी की छात्रा ने लगायी फांसी
रांची: बीआइटी एक्सटेंशन में पढ़नेवाली छात्रा स्मिता कुमारी (21 वर्ष) ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह बीबीए पार्ट टू की छात्रा थी और पीएन बोस कंपाउंड स्थित कैपिटल गल्र्स हॉस्टल में रहती थी. उसका शव उसके कमरे में दुपट्टा के सहारे पंखे से झूलता पाया गया. इस घटना के बाद […]
रांची: बीआइटी एक्सटेंशन में पढ़नेवाली छात्रा स्मिता कुमारी (21 वर्ष) ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह बीबीए पार्ट टू की छात्रा थी और पीएन बोस कंपाउंड स्थित कैपिटल गल्र्स हॉस्टल में रहती थी. उसका शव उसके कमरे में दुपट्टा के सहारे पंखे से झूलता पाया गया. इस घटना के बाद हॉस्टल के सभी लोग सकते में हैं.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस हॉस्टल पहुंची. छानबीन में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. स्मिता गोड्डा के पत्थरगामा स्थित ऊर्जा नगर की रहनेवाली थी.
इस मामले को लेकर पुलिस ने लाज के संचालक शंकर प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. लाज संचालक के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे लड़की के पिता का बीके सिंह ने गोड्डा से संचालक को फोन किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी फोन नहीं उठा रही है. इस बात पर संचालक ने लॉज के गार्ड को स्मिता को देखने के लिए भेजा. वापस लौट कर गार्ड ने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद है. अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही है. बाद में संचालक खुद पहुंचे. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर देखा, तो स्मिता आत्महत्या कर चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही लॉज की अन्य छात्राएं भी वहां पहुंची. छात्रओं के अनुसार स्मिता पढ़ाई में बहुत तेज थी, लेकिन हाल के दिनों में परेशान थी. परेशानी की बात उसने किसी सहेली को नहीं दी थी. पुलिस जांच में जुट गयी है.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
आइ एम सॉरी एवरीवन, बट प्लीज
आप सब मुझे माफ करना, ऐसा मैं कभी नहीं चाहती थी.