11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीअरपीएफ की 133वीं बटालियन ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

रांची. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 133वीं बटालियन का स्थापना दिवस शनिवार को सेक्टर दो स्थित बटालियन परिसर में मनाया गया. इस अवसर पर इस वाहिनी के शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कमांडर नीरज कुमार पांडेय ने कहा कि वर्ष 1996 से अब तक 35 जवानों ने प्राणों की आहूति दी […]

रांची. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 133वीं बटालियन का स्थापना दिवस शनिवार को सेक्टर दो स्थित बटालियन परिसर में मनाया गया. इस अवसर पर इस वाहिनी के शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कमांडर नीरज कुमार पांडेय ने कहा कि वर्ष 1996 से अब तक 35 जवानों ने प्राणों की आहूति दी है.

इनकी शहादत को हमेशा यादगार बनाये रखने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

जिन शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित : झांसी के विजय कुमार राय, पंजाब के के धर्मपाल, असम के लोकेश्वर, बिहार के सुनील कुमार व अयोध्या प्रसाद सिंह, सोनीपत हरियाणा के जगवीर सिंह, बिहार के एके चौधरी, शंभु यादव, मजहर अली खान, नयी दिल्ली के सत्यवीर सिंह, महाराष्ट्र के यूएस मिसाल, जम्मू कश्मीर के अनिल कुमार कपारी, गुजरात के दिलीप सिंह, नयी दिल्ली के गजेंद्र सिंह के परिजन को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें