बानो में प्रेमी युगल को टांगी से काटा
बानो (सिमडेगा): जिले के बानो प्रखंड के महाबुआंग थाना क्षेत्र स्थित जामटोली गांव में रविवार देर रात चार लोगों ने प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद चारों आरोपी ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. मृतका जसमनी सुरीन (40) जामटोली की रहनेवाली थी, जबकि सालिम सुरीन (42) गुमला का रहनेवाला था. दोनों […]
बानो (सिमडेगा): जिले के बानो प्रखंड के महाबुआंग थाना क्षेत्र स्थित जामटोली गांव में रविवार देर रात चार लोगों ने प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद चारों आरोपी ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.
मृतका जसमनी सुरीन (40) जामटोली की रहनेवाली थी, जबकि सालिम सुरीन (42) गुमला का रहनेवाला था. दोनों कई वर्षों से लिव इन रिलेशन में जामटोली में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने कई बार उन्हें समझाया था, पर वे अलग रहने को तैयार नहीं थे.
रविवार देर रात गांव के कुछ लोग जसमनी सुरीन के घर पहुंचे और उसे समझाने की कोशिश की. इसी क्रम में जसमीन और सालिम से उनकी बकझक हो गयी. इससे गुस्साये शीतल सुरीन, सितुर सुरीन, जोवलेन सुरीन व निरंजन सुरीन ने मिलकर पहले प्रेमी-प्रेमिका की जम कर लाठी से पिटाई की. इसके बाद दोनों को जामटोली पहाड़ ले गये और टांगी से काट डाला. हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर ली गयी है़ दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया गया है.