पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी पथ के हरलाडीह के पास शनिवार को एक टाटा मैजिक ऑटो पलट गया. वाहन के पलटने से इस पर सवार आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पीरटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बताया जाता है कि सिमराबेड़ा से पीरटांड़ के रातडीह गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने लगभग एक दर्जन लोग एक ही ऑटो पर सवार होकर आ रहे थे. इस क्रम में हरलाडीह के पास चालक का संतुलन गड़बड़ा गया और ऑटो पलट गया.
वाहन पलटने के बाद स्थानीय लोग जुट गये और किसी तरह घायलों को वाहन से बाहर निकाला. मामले की जानकारी पीरटांड़ थाना प्रभारी श्रीनिवास प्रसाद को दी गयी. श्रीनिवास प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. घटना में सरिया के सिमराबेड़ा निवासी उर्मिला देवी, रामचंद्र मरांडी, एतवारी मरांडी, दिनेश मरांडी, रूपनी देवी, खागो रविदास, डोडो मरांडी समेत आठ लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.