मौसम विभाग की चेतावनी : अगले कुछ घंटों में झारखंड में तेज हवाओं के साथ आयेगी आंधी
रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम ने अपना मिजाज बदला है और अब मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार झारखंड के देवघर, रांची, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद और दुमका में तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों में इन जिलों में […]
रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम ने अपना मिजाज बदला है और अब मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार झारखंड के देवघर, रांची, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद और दुमका में तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों में इन जिलों में मौसम का यह रूप दिख सकता है. आंधी के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी जिसकी गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी. ऐसी खबर है कि इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
गौरतलब है कि कल राज्य के जमशेदपुर और हजारीबाग जिलों में बारिश हुई थी. रांची और आसपास के इलाकों में भी बूंदाबादी हुई थी. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई है साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश भी हुई है. कई जगहों से वज्रपात की सूचना भी मिली है.
क्या करें, क्या ना करें
इस चेतावनी से डरने की जरुरत नहीं है. अगर कोई जरुरी काम नहीं हो तो घर के अंदर ही रहना चाहिए. वज्रपात हो रहा हो तो किसी भी हालत में पेड़ के नीचे न खड़े रहें. घर की खिड़कियां आदि बंद रखें और बच्चों को भी खुले में खेलने न जाने दें. आंधी से घास-फूंस की झोपडि़यों को नुकसान हो सकता है, फिर भी घर के अंदर रहने वाले लोग काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे. मवेशियों को भी खुले में न छोड़े.
यह चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है. चेतावनी से भयभीत होने के बदले सुरक्षात्मक तरीका अपनाएं. इस खबर को लोगों को डराने के लिए नहीं बल्कि सूचना देने के लिए प्रकाशित की गयी है.