धुर्वा में एटीएस के जवान ने की आत्महत्या
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन निवासी एटीएस के जवान पवन मंडल(30 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में एसबेस्टस के एंगल के सहारे गमछा से लटका मिला. घटना गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे की है. घटना के बाद जवान के बचे होने की आशा में परिजन उसे लेकर […]
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन निवासी एटीएस के जवान पवन मंडल(30 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में एसबेस्टस के एंगल के सहारे गमछा से लटका मिला. घटना गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे की है.
घटना के बाद जवान के बचे होने की आशा में परिजन उसे लेकर एचइसी प्लांट अस्पताल पहुंचे. वहां से परिजन जवान को लेकर रिम्स पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने आरंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पवन मंडल के साला की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार पवन मंडल मूल रूप से देवघर के पालाजोरी का रहनेवाला था. वर्तमान में वह सेक्टर तीन एटीएस कैंप के समीप किराये के मकान में पत्नी और साला के साथ रहता था. पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि पवन मंडल की बहन की शादी होनेवाली थी. पवन मंडल से उसके पिता बहन को दहेज में देने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे. वह अपने पिता से यही कहा करता था कि उसकी आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है.
पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि पवन मंडल गुरुवार की सुबह ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहा था. उसी दौरान उसके पिता का फोन उसके पास आया. उससे फिर से दहेज में देने के लिए रुपये की मांग की गयी. फोन पर पिता से विवाद होने के बाद पवन मंडल अपने कमरे में चला गया और फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.