छेड़खानी के आरोप में लांस नायक गिरफ्तार
रांची. खेलगांव पुलिस ने दीपाटोली कैंप निवासी सेना के हवलदार की नाबालिग बेटी से छेड़खानी के आरोप में गुरुवार को लांस नायक अभिमन्यु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अभिमन्यु के खिलाफ हवलदार की शिकायत पर बुधवार को खेलगांव ओपी में केस दर्ज किया गया था. उस पर पोक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया […]
रांची. खेलगांव पुलिस ने दीपाटोली कैंप निवासी सेना के हवलदार की नाबालिग बेटी से छेड़खानी के आरोप में गुरुवार को लांस नायक अभिमन्यु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अभिमन्यु के खिलाफ हवलदार की शिकायत पर बुधवार को खेलगांव ओपी में केस दर्ज किया गया था. उस पर पोक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था.
घटना मंगलवार के दिन करीब तीन बजे की है. हवलदार अपनी पत्नी और छोटी बेेटी के साथ मार्केटिंग करने गये थे. उनकी नाबालिग बेटी घर में अकेले थी. अभिमन्यु कुमार नाबालिग के घर आया और पूछने लगा कि मम्मी-पापा कहां हैं.
इस पर नाबालिग ने कहा कि वे मार्केट गये हैं. तब वह नाबालिग के अकेले होने का फायदा उठा कर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर भी वह नहीं रुका. बाद में नाबालिग के रोने पर वह घर से बाहर चला गया. जब नाबालिग के पिता घर लौटे, तब उन्हें घटना की जानकारी दी गयी थी.