हत्या की जांच सीबीआइ से हो : सुदेश महतो

रांची: आजसू अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि सरकार सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. तिलेश्वर साहू की हत्या प्रशासन की बड़ी चूक है. सुरक्षा को केवल स्टेटस सिंबल मान लिया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी इसको पुख्ता और कारगर बनाने के लिए उपाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 8:32 AM

रांची: आजसू अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि सरकार सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. तिलेश्वर साहू की हत्या प्रशासन की बड़ी चूक है.

सुरक्षा को केवल स्टेटस सिंबल मान लिया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी इसको पुख्ता और कारगर बनाने के लिए उपाय नहीं किये जा रहे हैं. पुलिस को सूचना रहने के बावजूद कि तिलेश्वर को खतरा है, इसके बाद भी बेहतर सुरक्षा नहीं दिया गया.

यह एक राजनीतिक हत्या है. संगठन को इससे अपूर्णिय क्षति हुई है. वह पार्टी के समर्पित नेता थे. श्री महतो ने कहा है कि तिलेश्वर की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है. इस हत्या की जांच सीबीआइ से होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version