बूथों पर मतदाता पहचान पत्र बनाने में दिखी अव्यवस्था

रांचीः चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को पूरे राज्य में मतदाता पहचान पत्र बनाने का विशेष अभियान चलाया गया. राजधानी में सभी बूथों पर बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) को रहने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई बूथों पर वे नदारद थे. कुछ मतदान केंद्रों पर फॉर्म 6 भी काफी कम था. जबकि, जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 6:13 AM

रांचीः चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को पूरे राज्य में मतदाता पहचान पत्र बनाने का विशेष अभियान चलाया गया. राजधानी में सभी बूथों पर बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) को रहने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कई बूथों पर वे नदारद थे. कुछ मतदान केंद्रों पर फॉर्म 6 भी काफी कम था. जबकि, जिला प्रशासन ने कहा था कि जो बीएलओ इसे गंभीरता से नहीं लेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. जिले में चलाये गये इस अभियान पर प्रभात खबर संवाददाता ने विशेष नजर रखी.

नाम खोजने में व्यस्त रहे लोग

राजधानी में मतदाताओं के लिए लगाये गये विशेष कैंप में मतदाताओं की भीड़ रही. कई लोग फार्म-6 मांग रहे थे तो कई लोग वहां रखे सूची में अपना नाम ढूंढने में व्यस्त दिखे. कहीं भी सूची चिपकायी नहीं गयी थी. लोग खुद से आकर सूची लेकर अपना और अपने लोगों का नाम ढूंढ रहे थे.

10 रुपये तक बिका फार्म-6

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को फार्म-6 खरीदने पड़ रहे थे. कई बूथों से ऐसी शिकायतें आयी हैं. आवेदन चार रुपये से 10 रुपये में मिले. एसडीओ अमित कुमार से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह गलत बात है.

आज भी कैंप, आधार मान्य

अपर चुनाव आयुक्त केके सोन ने कहा: 10 मार्च को भी अभियान चलेगा. सारे उपायुक्तों को आदेश भी जारी कर दिया गया है. मतदाता कार्ड के लिए जो निर्धारित प्रमाण पत्र हैं, वो तो हैं, इसके अलावा आधार कार्ड में मान्य होगा. इधर, एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बंदी की वजह से थोड़ी अव्यवस्था हो गयी. कई बूथों पर बीएलओ समय पर नहीं पहुंच पाये. इसे देखते हुए दूसरे दिन 10 मार्च को भी कैंप लगाया जायेगा. सारे बीएलओ को सुबह 8.30 बजे अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सारे बीएलओ को पर्याप्त फार्म-6,7 व 8 दे दिया जायेगा. आवेदन की कमी नहीं होगी.

आम वोटर बन कर गये अफसर

राज्य के अपर चुनाव आयुक्त केके सोन बरियातू स्थित एक बूथ पर गये और आम वोटर बन कर सूची में अपना भी नाम भी ढूंढा. इस दौरान उन्होंने कुछ बूथों का जायजा भी लिया.

रविवार को राजधानी में लगाये गये विशेष कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदाताओं की सूची भी देखी. व्यवस्था का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version