रांची : मिशन एडमिशन, केवि में आज तक मिलेगा नामांकन फॉर्म
रांची : केंद्रीय विद्यालय संगठन के विद्यालयों में कक्षा एक तथा अन्य कक्षाओं (11वीं को छोड़ कर) में नामांकन के लिए फॉर्म दस मार्च तक संबंधित विद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय में नामांकन केवल केंद्रीय सरकारी कर्मचारी के बच्चों तक ही सीमित नहीं हैं. नामांकन के मापदंड के अनुरूप […]
रांची : केंद्रीय विद्यालय संगठन के विद्यालयों में कक्षा एक तथा अन्य कक्षाओं (11वीं को छोड़ कर) में नामांकन के लिए फॉर्म दस मार्च तक संबंधित विद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय में नामांकन केवल केंद्रीय सरकारी कर्मचारी के बच्चों तक ही सीमित नहीं हैं. नामांकन के मापदंड के अनुरूप अन्य व्यक्ति भी आवेदन जमा कर सकते हैं. फॉर्म संबंधित विद्यालय से या विद्यालय की वेबसाइट से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है. कक्षा एक के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं में सीट रिक्त होने पर ही फॉर्म वितरण किया जायेगा. सभी कक्षा के लिए उम्र की गणना 31 मार्च 2014 से की जायेगी. नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी संगठन वेबसाइट www.kvsroranchi.org.in से प्राप्त किया जा सकता है.
मनन विद्या
मनन विद्या में कक्षा केजी से सात तक में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. इसकी कीमत 300 रुपये है. फॉर्म स्कूल के वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
चिरंजीवी प्ले स्कूल
चिरंजीवी प्ले स्कूल मोरहाबादी में कक्षा बेबी प्री नर्सरी व प्री नर्सरी में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी विद्यालय की प्राचार्या डा. माया कुमार ने दी.
आदर्श विद्या मंदिर
आदर्श विद्या मंदिर कोकर तिरिल में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा सात तक में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने दी.
डीएवी आलोक
डीएवी आलोक पुंदाग में कक्षा प्री नर्सरी से पांच तक में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म आठ से तीन बजे तक प्राप्त किया जा सकता है.
मिल्लत एकेडमी
मिल्लत एकेडमी में कक्षा केजी से लेकर चार तक में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.
जी एंड एच स्कूल
जी एंड एच स्कूल में कक्षा नर्सरी से आठ तक में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म आठ से एक बजे तक प्राप्त किया जा सकता है.
सच्चिदानंद ज्ञान भारती
सच्चिदानंद ज्ञान भारती में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.
स्टार इंटरनेशनल स्कूल
स्टार इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नर्सरी से नौ तक में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू है. फार्म स्कूल के हैदर अली रोड कोकर स्थिति सिटी ऑफिस से प्राप्त किया जा सकता है.