के विजय कुमार ने बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे अभियान की समीक्षा की
रांची: गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार गुरुवार को रांची आये. उन्होंने टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (जेजे) कैंप में बैठक कर लातेहार-गढ़वा-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. के विजय कुमार करीब दो घंटे तक रांची में रहे, फिर वापस लौट गये. गौरतलब […]
रांची: गृह मंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार गुरुवार को रांची आये. उन्होंने टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (जेजे) कैंप में बैठक कर लातेहार-गढ़वा-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. के विजय कुमार करीब दो घंटे तक रांची में रहे, फिर वापस लौट गये.
गौरतलब है कि बूढ़ा पहाड़ पर लंबे समय से नक्सली जमे हुए हैं. पुलिस कई बार वहां बड़ा अभियान चला चुकी है. पांच दिन पहले दुबारा अभियान शुरू किया गया है.
समीक्षा बैठक में डीजीपी डीके पांडेय, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर, एडीजी अभियान आरके मल्लिक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को सीआरपीएफ के डीजी भी लातेहार के बेतला गये थे.