झाविमो छोड़ राज्य को सभी ने लूटा

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल ने दवरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया चतरा : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को भाजपा-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने लूटा है. यदि इसकी जांच करायी जाये तो मुझे छोड़कर सभी मुख्यमंत्री जेल में होंगे. अभी तक जितनी सरकारें बनी हैं, झारखंड के हित में नहीं बल्कि अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 4:14 AM

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल ने दवरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया

चतरा : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को भाजपा-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने लूटा है. यदि इसकी जांच करायी जाये तो मुझे छोड़कर सभी मुख्यमंत्री जेल में होंगे. अभी तक जितनी सरकारें बनी हैं, झारखंड के हित में नहीं बल्कि अपने हित में काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 14 सीट पर चुनाव लड़ेंगे, जिसमें 12 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

मोदी की हवा बकवास है. हेमंत सरकार अल्पमत में है. इसे सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हेमंत सोरेन अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं. झारखंड की जनता लोकसभा के सभी सीट पर उनकी पार्टी को यदि जीत दिलाती है तो राज्य का समुचित विकास करेंगे.

श्री मरांडी सोमवार को देवरिया स्थित बाबा घाट में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री मरांडी ने राज्य में पहला चुनावी सभा की शुरुआत चतरा से की़ गौरतलब है कि झाविमो ने चतरा संसदीय क्षेत्र के लोगों की मांग पर नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है.

श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हवा बकवास है़ उन्होंने हेमंत सोरेन को बालू व धोती-साड़ी का घोटाला करने वाला बताया. पार्टी के केंद्रीय प्रधान महा सचिव प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने नौ माह में एक भी नियुक्ति नहीं की है़ पारा शिक्षकों व अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया़ पार्टी अधिक से अधिक सीट जीतकर गरीबों की आवाज उठायेगी़ कार्यक्रम को लोकसभा प्रत्याशी नीलम देवी, खालिद खलिल, कालीचरण सिंह, विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता समेत कई लोगों ने संबोधित किया़ इस मौके पर जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिलाध्यक्ष बालेश्वर यादव, विनोद पांडेय, नरेश प्रसाद, संजय स्नेही, बलवीर पासवान, तिलेश्वर राम,चंद्रपाल पाठक, रामदेव सिंह भोक्ता, भोली साव के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्ष के लोग उपस्थित थ़े.

चुनाव कार्यालय का उदघाटन : श्री मरांडी ने चतरा कॉलेज के समीप झाविमो जिला चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया़ इस मौके पर केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव समेत कई लोग उपस्थित थ़े.

Next Article

Exit mobile version