सात सीटों पर प्रत्याशी देंगे वाम दल
रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर वाम दलों में सात सीटों पर सहमति बनी है. शेष सात सीटों पर बातचीत चल रही है. माकपा को रांची व राजमहल सीट मिले हैं. भाकपा को हजारीबाग, दुमका और चतरा सीट तथा मासस को एक सीट मिली है. माले को कोडरमा सीट देने पर सहमति हुई है. माकपा की […]
रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर वाम दलों में सात सीटों पर सहमति बनी है. शेष सात सीटों पर बातचीत चल रही है. माकपा को रांची व राजमहल सीट मिले हैं. भाकपा को हजारीबाग, दुमका और चतरा सीट तथा मासस को एक सीट मिली है.
माले को कोडरमा सीट देने पर सहमति हुई है. माकपा की झारखंड प्रभारी वृंदा करात व राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि यह तय हो गया है कि वाम दल 14 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. श्रीमती करात ने कहा कि सीटों के तालमेल पर विवाद नहीं है.
जिस पार्टी का जहां आधार है, चुनाव लड़ना चाहिए. जहां तालमेल नहीं हो पा रहा है, उसके लिए कोई दबाव भी नहीं है. पार्टी ने राज्य स्तर पर अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार करने का निर्णय लिया है. झारखंड में भ्रष्टाचार महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा.