रांची : मेन रोड मेें फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी घटना

रांची: सुजाता चौक के पास ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की घटना के बाद एक मुहल्ले के लोग रतन सिनेमा हॉल के पास सड़क पर उतर गये. दूसरे मुहल्ले के लोग एकरा मसजिद के पास एकत्र हो गये. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखायी. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 7:16 AM

रांची: सुजाता चौक के पास ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की घटना के बाद एक मुहल्ले के लोग रतन सिनेमा हॉल के पास सड़क पर उतर गये. दूसरे मुहल्ले के लोग एकरा मसजिद के पास एकत्र हो गये. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखायी. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत सिटी एसपी रतन सिनेमा के पास पहुंचे. ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा भी पहुंचे.

कई थानों के थानेदार और डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना के कुछ देर बाद ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और सार्जेंट मेेजर टीके झा भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव व अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. भीड़ को वहां से हटाया गया और हालात पर काबू पा लिया.
पुलिस ने लोगों को यह समझाया कि सिर्फ मारपीट की घटना हुई है. पुलिस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. मामले को बेवजह तूल देने का प्रयास न करें. तब जाकर लोग पुलिस की बात मानने को तैयार हुए. पुलिस की तरफ से थोड़ी भी देर हुई होती, तब छोटी सी अफवाह शहर में बड़ी घटना का रूप ले लेती. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मेन रोड के दोनों ओर रहनेवाले अपने घर से निकल आये. सभी को पुलिस ने समझाया कि आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है.

आप अपने घरों में आराम से रह सकते हैं. इसके बाद लोग अपने घर चले गये. घटना के बाद पुलिस के अधिकारी एकरा मसजिद और आसपास के इलाके में कैंप कर रहे हैं. इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद कई तरह की अफवाह फैला कर लोगों को बेवजह भड़का कर तनाव उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है. स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है.

मेन रोड में गाने के विवादित बोल को लेकर दो समुदाय में भिडंत, लाठीचार्ज के बाद शांति

Next Article

Exit mobile version