महिलाओं-बच्चों की भी पिटाई की

आरोप. आधी रात को गांव में आये जवानों ने ग्रामीणों को कहा उग्रवादियों का समर्थक हंटरगंज (चतरा) : चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के तरवाड़ा गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के जवानों पर पिटाई करने का आरोप लगाया. सोमवार सुबह वे लोग हंटरगंज थाना पहुंचे और थानेदार से सीआरपीएफ जवानों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 5:40 AM
आरोप. आधी रात को गांव में आये जवानों ने ग्रामीणों को कहा उग्रवादियों का समर्थक
हंटरगंज (चतरा) : चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के तरवाड़ा गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के जवानों पर पिटाई करने का आरोप लगाया.
सोमवार सुबह वे लोग हंटरगंज थाना पहुंचे और थानेदार से सीआरपीएफ जवानों की शिकायत की. उन्होंने कहा कि रविवार रात एक बजे सीआरपीएफ के जवान गांव में आये और टीपीसी को खाना खिलाने की बात कह कर महिला, पुरुष और बच्चों की पिटाई की. जवानों ने शीला देवी, महोदरी देवी, दिनेश यादव, बिरजू यादव, दुर्गेश, किरत यादव, महेश यादव, चंदन कुमार, सऊदी देवी, गुलशन कुमार, गौरी देवी, पचू, राजू समेत कई लोगों की पिटाई की. उन्होंने बताया कि जवान बोल रहे थे कि दोबारा टीपीसी उग्रवादी को खाना खिलाया, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना घायलों का इलाज गांव में कराया गया.
ग्रामीणों की शिकायत पर इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मनोरंजन सिंह ने गांव पहुंच कर घटना की जांच की. दोनों पुलिस अधिकारियों ने कहा िक ग्रामीणों की पिटाई हुई है, पर िकसने पिटाई की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मामले की जांच की जा रही है.
सीआरपीएफ का इनकार, एसी बोले-बटालियन को बदनाम करने की साजिश : इस संबंध में पूछे जाने पर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट (एसी) ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों के आरोप गलत हैं. बटालियन का कोई भी जवान स्थानीय थाना को सूचना देने के बाद ही कहीं जाता है. बटालियन के जवान महिलाओं के साथ कभी मारपीट नहीं कर सकते. यह बटालियन को बदनाम करने की साजिश है.

Next Article

Exit mobile version