स्क्रैप व्यवसायी को बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी थी गोली

रांची: खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज में स्क्रैप व्यवसायी सुरेंद्र जायसवाल को पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा कर गोली मारी थी. खेलगांव पुलिस ने व्यवसायी के बयान पर घटना को लेकर बुधवार को केस दर्ज कर लिया है. सुरेंद्र जायसवाल की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन पर गोली राजेंद्र कबाड़ी वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 6:06 AM
रांची: खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज में स्क्रैप व्यवसायी सुरेंद्र जायसवाल को पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा कर गोली मारी थी. खेलगांव पुलिस ने व्यवसायी के बयान पर घटना को लेकर बुधवार को केस दर्ज कर लिया है. सुरेंद्र जायसवाल की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन पर गोली राजेंद्र कबाड़ी वाले के बेटे ने चलवायी है. राजेंद्र की कबाड़ी दुकान भी टाटीसिलवे में है.

सुरेंद्र जायसवाल के अनुसार इसके पूर्व भी राजेंद्र के बेटे ने एक-एक कबाड़ी दुकानवाले पर गोली चलायी थी. तब घटना को लेकर टाटीसिलवे थाना में केस दर्ज हुआ था. प्राथमिकी के अनुसार अनुसार राजेंद्र के बेटे को लगता है कि सुरेंद्र जायसवाल के कारण ही उसके व्यापार में घाटा हो रहा है. इसलिए सुरेंद्र जायसवाल ने दावा किया है कि राजेंद्र कबाड़ी वाले के बेटे ने ही षड्यंत्र रच कर हत्या की नीयत से फायरिंग करायी.

स्क्रैप व्यवसायी सुरेंद्र जायसवाल ने अपने बयान में यह भी बताया है कि वह मंगलवार की रात टाटीसिलवे हरिनगर स्थित कबाड़ी दुकान से कोकर ढेलाटोली स्थित घर लौट रहे थे. वह जैसे ही मुरली पुल पार कर सरोजनी आइटीआइ के पास पहुंचे, उन्हें पल्सर बाइक से पीछा कर रहे दो अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों अपराधियों ने मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे गोली मारी और लालगंज की ओर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम से करायी है. टीम ने घटनास्थल से ब्लड के नमूने जांच के लिए एकत्र किये हैं.

उल्लेखनीय है कि गोली लगने के बाद व्यवसायी को रिम्स में गंभीर अवस्था में भरती कराया गया था. गोली उनकी पीठ में लगी है. बेहतर इलाज के लिए बाद में व्यवसायी को रिम्स से मेडिका में भरती कराया गया. परिजनों के अनुसार मेडिका से उन्हें बाद में आलम नर्सिंग होम में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version