– तीन उग्रवादी गिरफ्तार हथियार जब्त
– व्यवसायी बनवारी साहू की हत्या में थे शामिल
– क्या-क्या हुआ बरामद
– तीन देसी राइफल, 25 कारतूस, 7.62 के 14 कारतूस.
खूंटी : खूंटी जिले के मुरहू स्थित डुबू जंगल में 10 मार्च को पीएलएफआइ उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर प्रवीण प्रदीप केरकेट्टा उर्फ पिंटू, अजय केरकेट्टा (दोनों गुमला जिला के कामडारा के कामता निवासी) और जोहन बोदरा (फटका तोरपा) शामिल हैं. पुलिस ने तीनों के पास से भारी मात्र में हथियार बरामद की है.
पूछताछ के बाद मंगलवार को तीनों को जेल भेज दिया गया. एसपी अनीस गुप्ता और एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डुबू जंगल में कुछ उग्रवादी टिके हुए हैं.
सूचना के बाद टीम का गठन किया गया. टीम में सीआरपीएफ 94 बटालियन के उप समादेष्टा अनुराग राज, सीआरपीएफ के बल, मुरहू थानेदार प्रवीण कुमार झा, सअनि फिलीप कुजूर एवं थाना के रिजर्व गार्ड को शामिल किया. उसके बाद कार्रवाई की गयी. पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने 15 राउंड फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. भाग रहे उग्रवादियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ मुरहू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
कई कांडों में थी तलाश
एसपी ने बताया कि तीनों उग्रवादियों की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. बनवारी साहू हत्याकांड, सोहराय स्वांसी हत्याकांड और गोला पाहन हत्याकांड के मामले में पुलिस को उनकी तलाश थी.