पटना ब्लास्ट के आरोपी हैदर के सहयोगी असलम को लेकर रांची पहुंची एनआइए

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े एक आतंकी असलम परवेज को लेकर रांची पहुंची. उसे लेकर टीम हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के इरम लॉज पहुंची. उसके बाद सीठियो और ओरमांझी स्थित चकला गांव पहुंची. वहां उसकी मौजूदगी में लोगों से पूछताछ की गयी. पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 7:32 AM

रांची: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े एक आतंकी असलम परवेज को लेकर रांची पहुंची. उसे लेकर टीम हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के इरम लॉज पहुंची.

उसके बाद सीठियो और ओरमांझी स्थित चकला गांव पहुंची. वहां उसकी मौजूदगी में लोगों से पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद एनआइए की टीम उसे लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गयी. दिल्ली रवाना होने से पूर्व एनआइए के अधिकारियों ने रांची स्थित उसके सहयोगियों के संबंध में पूछताछ की. असलम परवेज बिहार के अरवल का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी पिछले आठ मार्च को जहानाबाद से हुई थी. उस पर आरोप है कि वह इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी है.

इसके साथ ही वह बोध गया और पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी हैदर अली का सहयोगी है. हैदर अली इरम लॉज में रह चुका है. जहां से पुलिस पूर्व में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर विस्फोट बरामद कर चुकी है. वर्तमान में इस केस का अनुसंधान एनआइए कर रही है.

Next Article

Exit mobile version