नामकुम में दुपट्टा से गला दबा कर महिला की हत्या

रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के अमेठिया नगर स्थित रूपा इंक्लेव में किराये पर रहनेवाली नूतन (26 वर्ष) की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी गयी. बुधवार शाम फ्लैट से बच्चे के लगातार रोने की आवाज सुन कर जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोला, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तुरंत नामकुम पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 1:00 AM
रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के अमेठिया नगर स्थित रूपा इंक्लेव में किराये पर रहनेवाली नूतन (26 वर्ष) की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी गयी. बुधवार शाम फ्लैट से बच्चे के लगातार रोने की आवाज सुन कर जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोला, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तुरंत नामकुम पुलिस को घटना की सूचना दी.
मौके पर पहुंची नामकुम पुलिस ने फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी को जांच के लिए बुलाया. बताया जाता है कि बुधवार शाम दूसरे फ्लैट में एक व्यक्ति दूध देने आया था़ उसने लोगों को बताया कि नूतन के फ्लैट से दूधमुंहे बच्चे के लगातार रोने की आवाज आ रही है.
पड़ोसियों ने जब फ्लैट में जाकर देखा, तो नूतन का शव जमीन पर पड़ा था. शव के पास ही उसका बच्चा रो रहा था. केयर टेकर झुनझुन सिंह ने पुलिस को बताया कि महिला नूतन अप्रैल माह में अमेठिया नगर में रहने के लिए आयी थी़ नूतन ने बताया था कि उसका पति पटना में एक मोबाइल कंपनी में कार्यरत है़ं मई में उनका ट्रांसफर रांची हो जायेगा़ अचानक घर नहीं मिलेगा, इसलिए वह पहले से किराये का मकान लेकर रह रही है़
मकान लेते समय उसके साथ एक लड़का था, जिसे नूतन ने अपना भाई बताया था़ वह कुछ दिनों से दोपहर में बाहर चली जाती थी और रात में आती थी़ फ्लैट के केयर टेकर ने इस पर आपत्ति जतायी थी़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version