मौसम में उतार-चढ़ाव शाम में हुई बूंदाबांदी
रांची. राजधानी रांची में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव होली के बाद रहने की उम्मीद है. जम्मू कश्मीर व शिमला में हुई बर्फबारी का असर झारखंड समेत कई राज्यों में देखा जा रहा है. बुधवार को राजधानी में धूप खिली रही और शाम […]
रांची. राजधानी रांची में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव होली के बाद रहने की उम्मीद है. जम्मू कश्मीर व शिमला में हुई बर्फबारी का असर झारखंड समेत कई राज्यों में देखा जा रहा है. बुधवार को राजधानी में धूप खिली रही और शाम के बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई.
बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह से गरमी की दस्तक शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार मौसम खुशनुमा है.
हालांकि, मौसम में हो रहे लगातार उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारियां का प्रकोप बढ़ा है. रिम्स, सदर अस्पताल समेत निजी क्लिनिकों में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है.