साहेबगंज से युवक के परिजन पहुंचे लालपुर थाना, आरोपी गये जेल
रांची : पटना के चिरैयाटाड़ से अपहृत छात्र वासुदेव चौधरी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार अंकित, मुकेश और शशिभूषण को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. वासुदेव चौधरी से मिलने साहेबगंज से गुरुवार को उसके पिता, मां और भाई लालपुर थाना पहुंचे. वासुदेव के भाई ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने वासुदेव के मोबाइल […]
रांची : पटना के चिरैयाटाड़ से अपहृत छात्र वासुदेव चौधरी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार अंकित, मुकेश और शशिभूषण को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. वासुदेव चौधरी से मिलने साहेबगंज से गुरुवार को उसके पिता, मां और भाई लालपुर थाना पहुंचे. वासुदेव के भाई ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने वासुदेव के मोबाइल से ही फोन कर वासुदेव को छोड़ने के लिए तीन लाख फिरौती मांगी थी. फोन करनेवाले ने अपना नाम मुन्ना यादव बताया था.
वासुदेव ने बुधवार को बताया था कि उसकी मां ने अपहरणकर्ताओं को रुपये देने के लिए गाय बेच कर और गांव से चंदा कर रुपये एकत्र किये थे. हालांकि पूछताछ के दौरान वासुदेव की मां ने बताया कि उसने पूर्व में ही दूसरे काम के लिए गाय बेची थी. वासुदेव और उसके परिजनों के बयान में अंतर होने की वजह से पुलिस अब शुक्रवार को वासुदेव का बयान दोबारा न्यायालय में दर्ज करवा सकती है. इधर, अपहरण के एक अन्य अारोपी राहुल रॉय के पिता भी लालपुर थाने में उपस्थित हुए.
उन्होंने बताया कि वह साहेबगंज में जमादार हैं और अपनी बेटे के जिद की वजह से लोन में महंगी कार ली थी. उन्होंने बताया कि राहुल और वासुदेव साथ मिल कर एडमिशन कराने का काम करता था. एडमिशन को लेकर ही दोनों के बीच रुपये का विवाद हुआ था. इसी विवाद में वासुदेव ने राहुल को भी अपहरण के गलत आरोप में फंसा दिया.