जमशेदपुर : सजायाफ्ता अपराधी अखिलेश सिंह का गुरु विक्रम शर्मा को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया है. एमजीएम थाना में दर्ज 22 अप्रैल को इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी के बयान पर विक्रम शर्मा के खिलाफ जाली दस्तावेज तैयार कर धन अर्जित करने के मामले में रिमांड पर लिया है.
एमजीएम पुलिस की ओर से शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी एंजलिना जॉन की अदालत में दी गयी अरजी में विक्रम शर्मा को सात दिन के रिमांड पर देने का अनुरोध किया गया था.
अदालत ने तीन दिन के रिमांड की मंजूरी दी. पुलिस विक्रम को शुक्रवार की शाम को घाघीडीह जेल से पूछताछ के लिए ले गयी है. पुलिस ने अरजी में कहा था कि जाली दस्तावेज बनाने के संबंध में कई बिंदुओं पर पूछताछ करना जरुरी है. इसके अलावा विक्रम शर्मा के खिलाफ अन्य कई मामले हैं, जिसमें वह फरार चल रहा था, पुलिस को जानकारी हासिल करनी है.