एचडीएफसी बैंक के प्रशिक्षु की मिली लाश

जमशेदपुर : बिष्टुपुर लाइट सिग्नल के पास एक निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में शनिवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान अंकुश ठाकुरदा के रूप में हुई है. वह राउरकेला के पनपोश का रहनेवाला था. वर्तमान में वह टेल्काे एचडीएफसी शाखा में इंटर्नशिप करने के लिए आया था तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 6:20 AM

जमशेदपुर : बिष्टुपुर लाइट सिग्नल के पास एक निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में शनिवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान अंकुश ठाकुरदा के रूप में हुई है. वह राउरकेला के पनपोश का रहनेवाला था. वर्तमान में वह टेल्काे एचडीएफसी शाखा में इंटर्नशिप करने के लिए आया था तथा पिछले 20 दिन से जमशेदपुर में रह रहा था. पुलिस अनुमान लगा रही है कि ऊंचाई से गिरने से युवक की मौत हुई है.

शनिवार की सुबह निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में मजदूरों ने शव देखा था. पुलिस ने घटनास्थल से एक पानी का बोतल, सिगरेट का पैकेट और दो शराब की बोतल बरामद की है. शव पर हथियार के वार या चोट मारपीट जैसे चोट के निशान नहीं है. युवक की जेब से दो मोबाइल फोन, पर्स, कुछ पैसे और कानबाली बरामद की गयी है. फोन से मिले नंबर पर परिवार को सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version