टेंपो पलटी, पांच घायल, दो गंभीर

मेहरमा : मेहरमा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मेहरमा तालाब के पास टेंपो पलट जाने से पांच लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार शाम की है. मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा तालाब के समीप अनियंत्रित टेंपो पलट गयी. जिसमें भीखन गांव की 25 वर्षीय फरजाना खातून, दहियापुर के 45 वर्षीय कार्तिक दास गंभीर रूप से घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 4:31 AM

मेहरमा : मेहरमा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मेहरमा तालाब के पास टेंपो पलट जाने से पांच लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार शाम की है. मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा तालाब के समीप अनियंत्रित टेंपो पलट गयी. जिसमें भीखन गांव की 25 वर्षीय फरजाना खातून, दहियापुर के 45 वर्षीय कार्तिक दास गंभीर रूप से घायल हो गये. मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक पंकज राय ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दो घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया.

अन्य घायलों में लकड़मारा ग्राम के 18 वर्षीय एहसानुल हक, दलदली की 36 वर्षीय संगीता सोरेन, भीखनचक के आठ वर्षीय मो. हलीम का इलाज स्वास्थ्य कें द्र में चल रहा है. टेंपो बाराहाट से डोय जा रही थी. इधर थाना प्रभारी भरतराम ने बताया कि टेंपो को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version