जवानों के बीच क्रॉस फायरिंग, दो घायल
– छापामारी करने गयी थी सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम – 10 मिनट तक आपस में ही गोलीबारी – डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार व एएसआइ अशोक कुमार को लगी गोली लातेहार : गारु थाना क्षेत्र के लाई गांव के पास नक्सलियों के खिलाफ छापामारी करने गयी सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम के बीच […]
– छापामारी करने गयी थी सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम
– 10 मिनट तक आपस में ही गोलीबारी
– डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार व एएसआइ अशोक कुमार को लगी गोली
लातेहार : गारु थाना क्षेत्र के लाई गांव के पास नक्सलियों के खिलाफ छापामारी करने गयी सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम के बीच गुरुवार की सुबह करीब 9.00 बजे गलतफहमी से आपस में ही मुठभेड़ हो गयी. लातेहार के एसपी एस माइकल राज ने इसकी पुष्टि की. बताया कि मुठभेड़ करीब 10 मिनट चली.
सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये हैं. दोनों को घटनास्थल से सरयू गांव लाया गया. फिर बीएसएफ के चॉपर से रांची लाया गया. उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों खतरे से बाहर हैं.