बिरसा चौक से पीएलएफआइ के दो गिरफ्तार

उग्रवादी ढुल्लू मुंडा के पास सामान पहुंचाने जा रहे थे रांची/ हटिया : पुलिस ने बिरसा चौक में छापेमारी कर पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों क्रमश: गगनप्रीत सिंह व मरकुस आइंद को गिरफ्तार है. उनके पास से एक बाइक, मोबाइल, सिम कार्ड, पीएलएफआइ का परचा, लेवी के 45 हजार नकद सहित अन्य सामान बरामद बरामद हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 5:45 AM
उग्रवादी ढुल्लू मुंडा के पास सामान पहुंचाने जा रहे थे
रांची/ हटिया : पुलिस ने बिरसा चौक में छापेमारी कर पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों क्रमश: गगनप्रीत सिंह व मरकुस आइंद को गिरफ्तार है. उनके पास से एक बाइक, मोबाइल, सिम कार्ड, पीएलएफआइ का परचा, लेवी के 45 हजार नकद सहित अन्य सामान बरामद बरामद हुआ है.
गगनप्रीत चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड तथा मरकुस कर्रा थाना क्षेत्र के लापा का रहनेवाला है. दोनों लेवी के रुपये और अन्य सामान गुमला के पीएलएफआइ उग्रवादी ढुल्लू मुंडा के पास पहुंचाने जा रहे थे. यह जानकारी शुक्रवार शाम जगन्नाथपुर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हटिया एएसपी सुजाता कुमारी ने दी.
उन्होंने बताया कि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से मिली सूचना के आधार पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने शुक्रवार सुबह आठ बजे बिरसा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में बाइक (नंबर जेएच 01 एजेड-0349) से जा रहे दो युवकों को संदेह में पकड़ा गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर मरकुस आइंद ने बताया कि वह पीएलएफआइ संगठन के लिए काम करता है.
वह अपने साथी गगनप्रीत के साथ बाइक से गुमला के पीएलएफआइ उग्रवादी ढुल्लू मुंडा के पास सामान पहुुंचाने जा रहा था. बरामद रुपये के संबंध में मरकुस ने बताया कि शशि सिंह नामक ठेकेदार, जिनका खूंटी में ठेकेदारी का काम चल रहा है, उसने ही 50 हजार रुपये अपने स्टाफ अजय के जरिये लेवी के रूप में दिये थे. लेवी में मिले रुपये में से पांच हजार रुपये मोबाइल और अन्य सामान खरीदने में खर्च हो गये. मरकुस ने बताया कि सिमकार्ड गगनप्रीत ने उपलब्ध कराया था. इसके पूर्व भी गगनप्रीत सिंह बिना किसी कागजात के 35 सिमकार्ड पीएलएफआइ उग्रवादियों को उपलब्ध करा चुका है.
गगनप्रीत सिंह का संपर्क ढुल्लू मुंडा के जरिये पीएलएफआइ के जोनल कमांडर तिलेश्वर गोप और एरिया कमांडर लारा टोपनो हुआ था. मरकुस आइंद पूर्व में भी लूट के केस में जेल जा चुका है. पुलिस के अनुसार गगनप्रीत सिंह वर्तमान में चुटिया में ही एक किराना का दुकान चलाता था. गिरफ्तारी के बाद उसने खुद पूर्व में चार बार उग्रवादियों तक सामान पहुंचाने की बात स्वीकार की है.
छापामारी टीम में ये पुलिसकर्मी थे शामिल
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह, दारोगा विमल कुमार, लखन राम, जमादार प्यारेलाल साहू, सिपाही विभाष कुमार व सुदर्शन महतो़
बरामद सामान
सात मोबाइल सेट
13 पीस सिम कार्ड
पांच पीएलएफआइ का परचा
45 हजार रुपये नकद
एक बाइक

Next Article

Exit mobile version