17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग में फरजी नियुक्ति पत्र देकर ठगी

फोन कर अभ्यर्थियों को बुलाने वाले सचिन का मोबाइल हुआ ऑफ 5200-20200 रुपये का वेतनमान देने का है जिक्र ग्रेड-पे 1900 रुपये तय करने की बातें लिखी हैं नियुक्ति पत्र में दीपक रांची : झारखंड डाक प्रमंडल में फरजी नियुक्ति पत्र देकर अभ्यर्थियों को ठगने का मामला सामने आया है. सचिन नामक व्यक्ति ने शुक्रवार […]

फोन कर अभ्यर्थियों को बुलाने वाले सचिन का मोबाइल हुआ ऑफ
5200-20200 रुपये का वेतनमान देने का है जिक्र
ग्रेड-पे 1900 रुपये तय करने की बातें लिखी हैं नियुक्ति पत्र में
दीपक
रांची : झारखंड डाक प्रमंडल में फरजी नियुक्ति पत्र देकर अभ्यर्थियों को ठगने का मामला सामने आया है. सचिन नामक व्यक्ति ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेकर रांची जीपीओ में योगदान देने के लिए बुलाया था. जब अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेकर जीपीओ पहुंचे, तो उन्हें बताया किया कि नियुक्ति पत्र से संबंधित दस्तावेज फरजी हैं.
नियुक्ति पत्र में रांची जीपीओ के वरीय अधीक्षक केडी सिंह और सर्किल इंस्पेक्टर ए कुमार के हस्ताक्षर हैं. इन दोनों के हस्ताक्षर के जरिये अभ्यर्थियों को 13 मई 2017 को उप डाकघर अपर चुटिया, उप डाकघर अशोक नगर, उप डाकघर कडरू, उप डाकघर धुर्वा, उप डाकघर हिनू समेत कई अन्य जगहों पर सहायक और स्टेनो (पीए और एसए) के पद पर योगदान देने को कहा गया है.
यहां यह बताते चलें कि झारखंड डाक प्रमंडल में वरीय डाक अधीक्षक डाक सेवाएं, रांची प्रमंडल रांची का पद है. सर्किल इंस्पेक्टर का कोई पद ही नहीं है. नियुक्ति पत्र में सिर्फ रांची जीपीओ के वरीय अधीक्षक की मुहर लगी है. नियुक्ति पत्र की एक तरफ सर्किल इंस्पेक्टर का भी हस्ताक्षर है. नियुक्ति पत्र में 5200 से 20200 रुपये का वेतनमान तथा 1900 रुपये का ग्रेड पे दिये जाने की बात कही गयी है. सचिन नामक व्यक्ति ने अभ्यर्थियों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 8102456904, 9102984500 व 7992253978 का इस्तेमाल किया था. प्रभात खबर संवाददाता द्वारा जब इस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो संपर्क नहीं हो सका.
ऑनलाइन नियुक्तियां
डाक प्रमंडल में अब ऑनलाइन नियुक्तियां शुरू हो गयी हैं. इसी वर्ष तीन मई तक कई पदों के लिए हैदराबाद प्रमंडल की ओर से आवेदन मंगाये गये हैं. हैदराबाद प्रमंडल की तरफ से ही आ‌वेदनों की जांच भी की जा रही है.
डेढ़ वर्ष से चल रहा था खेल : भुक्तभोगी
भुक्तभोगी अभ्यर्थियों का कहना था कि यह खेल पिछले डेढ़ साल से चल रहा था. सबसे पहले आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन लिये गये. फिर तरह-तरह की मांग की जाती रही. हमेशा वरीय डाक अधीक्षक झारखंड सर्किल के नाम पर आवेदकों को बेवकूफ बनाया गया. भुक्त भोगियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन लिया गया था. डेढ़ वर्ष पहले बताया गया था कि रांची जीपीओ और इससे जुड़े उप डाकघरों में 110 से अधिक पोस्ट हैं.
पूरे मामले की करायी जायेगी जांच : केडी सिंह
रांची. वरीय डाक अधीक्षक केडी सिंह ने फरजी नियुक्ति पत्र के जरिये ठगी मामले में जांच कराने का निर्णय लिया है. प्रभात खबर संवाददाता से फोन पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके हस्ताक्षर से कोई नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया गया है. रांची प्रमंडल में सर्किल इंस्पेक्टर का कोई पद ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद यदि प्रमंडल के किसी कर्मी की संलिप्तता पायी गयी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें