Advertisement
रामगढ़ के बैंक में 21 लाख रुपये जमा कराने निकला कंपनी का कर्मी लापता
गोला : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के कुसुमडीह स्थित यश एलॉय प्रालि. कंपनी में कार्यरत उमाचरण मंडल 21 लाख रुपये के साथ शुक्रवार से लापता है. वह सिल्ली के गेड़ेवीर गांव का निवासी है़ पिछले 10 वर्षों से कंपनी में कार्यरत है. घटना की सूचना गोला थाना में दी गयी है. कंपनी के […]
गोला : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के कुसुमडीह स्थित यश एलॉय प्रालि. कंपनी में कार्यरत उमाचरण मंडल 21 लाख रुपये के साथ शुक्रवार से लापता है. वह सिल्ली के गेड़ेवीर गांव का निवासी है़ पिछले 10 वर्षों से कंपनी में कार्यरत है. घटना की सूचना गोला थाना में दी गयी है. कंपनी के प्रबंधक कमलेश पटेल ने बताया : उमाचरण मंडल 21 लाख रुपये लेकर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे बाइक से रामगढ़ के बैंक में जमा कराने के लिए निकला था़
दोपहर दो बजे तक राशि बैंक में जमा नहीं होने पर उससे संपर्क किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था. कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी. प्रबंधक ने बताया कि उमाचरण पहले भी कई बार मोटी रकम बैंक में पहुंचा चुका है़ उस पर राशि गबन करने की नीयत से भागने की आशंका कम है. इधर, 30 घंटे बीतने के बावजूद भी उमाचरण का कोई पता नहीं चलने से परिजन चिंतित हैं. परिजनों ने शनिवार को फैक्टरी और थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उमाचरण केभाई इंद्रजीत मंडल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे उसकी पत्नी व साले से बात हुई थी. तब से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.
कंपनी के कर्मी के लापता की सूचना मिली है. उमाचरण मंडल के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया है. पता चला कि उसने शुक्रवार को तीन कॉल किये. पहली कॉल पत्नी को, दूसरी कॉल साले के पास और तीसरी कॉल 10.57 बजे कंपनी के कैशियर के पास की गयी है़ उस समय तक मोबाइल का लोकेशन गोला बता रहा है. इसके बाद से मोबाइल का लोकेशन नहीं मिल रहा है. वह पैसा लेकर फरार हुआ है या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है, इसकी जांच हो रही है़
अर्जुन कुमार मिश्रा, गोला थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement