आशिकी-2 फेम अरिजीत रुमानी गीतों से लुभायेंगे
रांची: किंग इवेंट्स के तत्वावधान में 23 मार्च को शाम छह बजे से बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में लाइव कंसर्ट (गीत, संगीत व नृत्य) का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा जगत गायक अरिजीत सिंह (आशिकी-2 फेम)अपने फेमस गीत अब तुम ही हो. से युवाओं का दिल जीतेंगे. गायिका सुप्रिया पाठक […]
रांची: किंग इवेंट्स के तत्वावधान में 23 मार्च को शाम छह बजे से बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में लाइव कंसर्ट (गीत, संगीत व नृत्य) का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा जगत गायक अरिजीत सिंह (आशिकी-2 फेम)अपने फेमस गीत अब तुम ही हो. से युवाओं का दिल जीतेंगे. गायिका सुप्रिया पाठक भी रहेंगी.
इसके अलावा डीआइडी फेम डांसर प्रिंस ग्रुप अपनी नृत्य की प्रस्तुति करेंगे. इसके लिए प्रवेश कार्ड प्लाजा सिनेमा, आइलेक्स सिनेमा हिनू, आइलेक्स जमशेदपुर व बोकारो सेक्टर चार स्थित कलर लैब से प्राप्त किया जा सकता है.