कार्रवाई: खेलगांव में चला अभियान, बसों व ट्रकों की हुई जांच 25 हजार जुर्माना वसूला

रांची: रांची डीटीओ नागेंद्र पासवान व ट्रैफिक डीएसपी द्वारा मंगलवार शाम करीब सात बजे खेलगांव में 20 बस, 17 ट्रक व एक हाइवा की जांच की गयी. ब्रेथ एनालाइजर की मदद से चालक ने शराब पी है या नहीं इसकी भी जांच हुई. हालांकि किसी भी वाहन चालक को शराब के नशे में नहीं पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 6:29 AM
रांची: रांची डीटीओ नागेंद्र पासवान व ट्रैफिक डीएसपी द्वारा मंगलवार शाम करीब सात बजे खेलगांव में 20 बस, 17 ट्रक व एक हाइवा की जांच की गयी. ब्रेथ एनालाइजर की मदद से चालक ने शराब पी है या नहीं इसकी भी जांच हुई.
हालांकि किसी भी वाहन चालक को शराब के नशे में नहीं पाया गया. एक बस में स्लीपर लगे होने की वजह से उससे 5000 रुपये, एक बस में स्पीड गवर्नर नहीं लगा होने के कारण 1000 रुपये तथा हाइवा में ओवरलोड बालू लदा होने के कारण 11,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. डीटीओ के मुताबिक जांच के दौरान करीब 25 हजार रुपये जुर्माने की वसूली हुई. अभियान रात नौ बजे तक चला.
डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी ने की वाहनों की जांच सूचना मिलते ही टाटीसिलवे रोड में रुक गये ट्रक-बस
खेलगांव में बस-ट्रक की चेकिंग की सूचना मिलने के बाद खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलनेवाली बसें और टाटा रोड से आनेवाले ट्रक टाटीसिलवे रोड में ही रूक गये, जिसकी वजह से नामकुम-टाटीसिलवे रोड में कई जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में बस व ट्रक खेलगांव होते हुए हजारीबाग की ओर रवाना हुए.
बिना हेलमेट पकड़ाया, तो भिड़ गया ट्रैफिक डीएसपी से
खेलगांव चौक पर मंगलवार की शाम चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट स्कूटी चलाने और मोबाइल पर बात करने के आरोप में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने राकेश शुक्ला नामक युवक को पकड़ा. स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी स्पष्ट नहीं था. जब युवक से जुर्माना देने के लिए कहा, तो वह ट्रैफिक डीएसपी के साथ उलझ गया. घटना की सूचना मिलते ही वहां पीसीआर में तैनात पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. युवक को पकड़ कर खेलगांव पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं उसकी स्कूटी व ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त कर लिया गया, ताकि लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुशंसा की जा सके.
जांच अभियान के दौरान एसी बस से प्रेशर हॉर्न जब्त
खेलगांव चौक पर प्रेशर हॉर्न और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एक एसी बस से प्रेशर हॉर्न जब्त किये गये. इधर, मेन रोड एकरा मसजिद के समीप दो वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद विवाद हो गया. स्थानीय लोग एक युवक को पकड़ कर मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुन्ना कुमार ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. बाद में पीसीआर से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.

Next Article

Exit mobile version