टाटा स्टील के पूर्व उपाध्यक्ष मोहंती झामुमो में शामिल
रांची: जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के मानव संसाधन विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष निरुप कुमार मोहंती शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन और उनके पुत्र एवं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में मोहंती पार्टी में शामिल हुए. उडीसा में भद्रक के मूल रुप से रहने वाले मोहंती […]
रांची: जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील के मानव संसाधन विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष निरुप कुमार मोहंती शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन और उनके पुत्र एवं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में मोहंती पार्टी में शामिल हुए.
उडीसा में भद्रक के मूल रुप से रहने वाले मोहंती जमशेदपुर के निवासी हैं और राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पार्टी उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में जमशेदपुर से अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. इस बारे में आज हेमंत से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है.
झामुमो कांग्रेस से मिलकर इस बार के लोकसभा चुनाव लड रही है और उसने अपने कोटे की गिरिडीह, दुमका और राजमहल सीटों के लिए तीन उम्मीदवार घोषित कर दिगए हैं लेकिन जमशेदपुर के लिए उम्मीदवार की तलाश अभी जारी है.