11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा से अपहृत छात्र पटना से बरामद

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र से अपहृत छात्र राहुल उपाध्याय को रांची पुलिस की टीम ने बुधवार रात पटना पुलिस के सहयोग से अगमकुआं थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. युवक इलाके में भटकता हुआ पाया गया. रांची पुलिस की एक टीम राहुल को लाने के लिए उसके परिजनों के साथ पटना के निकल चुकी […]

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र से अपहृत छात्र राहुल उपाध्याय को रांची पुलिस की टीम ने बुधवार रात पटना पुलिस के सहयोग से अगमकुआं थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. युवक इलाके में भटकता हुआ पाया गया. रांची पुलिस की एक टीम राहुल को लाने के लिए उसके परिजनों के साथ पटना के निकल चुकी है. राहुल पटना कैसे पहुंचा. उसका अपहरण हुआ था या इसके पीछे कोई दूसरी कहानी है.

पुलिस इस सभी बिंदुओं पर राहुल के पटना से लौटने के बाद पूछताछ करेगी. मालूम हो कि गढ़वा निवासी राहुल पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी में किराये के मकान में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है. जब राहुल के पिता प्रदीप उपाध्याय ने सोमवार को उससे मोबाइल पर संपर्क किया, तब उसका मोबाइल बंद मिला.

किसी अनहोनी की आशंका पर राहुल के पिता मंगलवार को गढ़वा से पंडरा पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पंडरा पुलिस राहुल के पिता को लेकर उसके कमरे में पहुंची. वहां पुलिस को राहुल का मोबाइल फोन मिला. बाद में पुलिस ने राहुल के पिता को बताया कि आपके पुत्र को एक युवक ने घूमते हुए देखा है. वह ठीक है और कहीं चला गया होगा. जैसे ही वह लौटेगा आपको इसकी सूचना दे दी जायेगी. इसके बाद प्रदीप उपाध्याय मंगलवार रात गढ़वा लौट गये. देर रात उन्हें फोन कर बुधवार को पंडरा ओपी आने के लिए कहा गया. राहुल के पिता जब दूसरे दिन पंडरा ओपी पहुंचे, तब उसकी शिकायत पर पुलिस ने राहुल के अपहरण का केस दर्ज कर लिया.
राहुल के बंधक बनाये जाने की तसवीर फेसबुक पर हुई थी वायरल
राहुल को बंधक बना कर रखने की एक तसवीर फेसबुक पर वायरल की गयी है. तसवीर एक युवती के फेसबुक एकाउंट से डाली गयी है. उसमें लिखा है कि पुलिस को सूचना देने पर राहुल की जान नहीं बचेगी. फेसबुक में वायरल तसवीर का चेहरा स्पष्ट नहीं होने की वजह से यह पता नहीं चल पा रहा है कि उक्त युवक राहुल है या कोई दूसरा. पुलिस के अनुसार जिस युवती के फेसबुक एकाउंट से तसवीर वायरल हुई है, उससे राहुल के प्रेम संबंध होने की बात सामने आ रही है. युवती भी गढ़वा की रहनेवाली है. पूर्व में दोनों के प्रेम-प्रसंग को लेकर गांव में पंचायत हुई थी. पंचायत ने दोनों को अलग-अलग रहने को कहा था.परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में अपहरण की आशंका जाहिर की थी. परिजनों से यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राहुल की तलाश तेज कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें