सक्रियता. सहयोगियों को सरेंडर कराने में मदद कर रहा है कुंदन पाहन, अमित मुंडा, महाराज प्रमाणिक और बोयदा पाहन भी पुलिस के संपर्क में

नक्सली जोनल कमांडर कुंदन पाहन के सरेंडर करने के बाद पुलिस उत्साहित है. वह इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी इस सफलता ने नक्सलियों तक पहुंचने के कई दरवाजे खोल दिये हैं. रांची: पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के बाद नक्सली जोनल कमांडर कुंदन पाहन अपने सहयोगियों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 7:02 AM

नक्सली जोनल कमांडर कुंदन पाहन के सरेंडर करने के बाद पुलिस उत्साहित है. वह इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी इस सफलता ने नक्सलियों तक पहुंचने के कई दरवाजे खोल दिये हैं.

रांची: पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के बाद नक्सली जोनल कमांडर कुंदन पाहन अपने सहयोगियों को भी मुख्य धारा में लाने के काम में लगा हुआ है. कुंदन के जरिये पुलिस जिन नक्सलियों को सरेंडर कराने की रणनीति पर काम कर रही है, उसमें अमित मुंडा, महाराज प्रमाणिक व बोयदा पाहन का नाम शामिल है. अमित मुंडा और महाराज प्रमाणिक जोनल कमांडर हैं, उन पर दस-दस लाख रुपये का इनाम है.

इन तीनों की पुलिस से प्रारंभिक बात हो चुकी है. यही कारण है कि रांची पुलिस ने अभी तक कुंदन पाहन के सरेंडर करने की अाधिकारिक घोषणा नहीं की है. पुलिस को उम्मीद है कि कुंदन की मदद से उसके साथ संगठन के लिए काम कर रहे दो-तीन और नक्सली सरेंडर कर सकते हैं. इस कारण कुंदन पाहन को गुप्त स्थान पर रखा गया है. संगठन के लिए काम कर रहे और काम कर चुके लोगों से संपर्क करने के लिए उसे जरूरी संसाधन और मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराये गये हैं. पूरे मामले को एक सीनियर पुलिस अफसर देख रहे हैं.

पूछताछ में अड़की-सारंडा में सक्रिय नक्सली दस्ते के बारे में पुलिस को दी जानकारी

इस बीच रांची प्रमंडल के डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर और सीनियर एसपी कुलदीप द्विवेदी समेत अन्य अफसरों ने कुंदन पाहन से लंबी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कुंदन पाहन ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले कई सालों से संगठन में नहीं था, लेकिन संगठन के कई लोग अब भी उसके संपर्क में हैं. उसने रांची के बुंडू, तमाड़, खूंटी के अड़की और चाईबासा के बंदगांव व सारंडा इलाके में सक्रिय नक्सली दस्तों के बारे में कई जानकारी पुलिस को दी है, जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस नक्सली दस्ते के बारे में पता लगा कर संबंधित नक्सलियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

कल लाया जा सकता है मीडिया के सामने

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सली कुंदन पाहन को पुलिस जल्द ही आधिकारिक रूप से सरेंडर करायेगी और मीडिया के सामने भी लायेगी. इसके लिए तारीख तय की जा रही है. लेकिन एक सूत्र ने दावा किया कि रविवार या सोमवार को उसे मीडिया के सामने लाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version