जमशेदपुर से निरूप मोहंती को झामुमो का टिकट तय
रांची: टाटा स्टील से वीपी (एचआर) के पद से सेवानिवृत्त हुए निरूप कुमार मोहंती जमशेदपुर सीट से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. शनिवार को उन्होंने शिबू सोरेन के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा : निरूप कुमार मोहंती जमशेदपुर में काफी लोकप्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता […]
रांची: टाटा स्टील से वीपी (एचआर) के पद से सेवानिवृत्त हुए निरूप कुमार मोहंती जमशेदपुर सीट से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. शनिवार को उन्होंने शिबू सोरेन के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा : निरूप कुमार मोहंती जमशेदपुर में काफी लोकप्रिय हैं.
उनकी लोकप्रियता का लाभ पार्टी को मिलेगा. उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने कहा : शिबू सोरेन ही उनकी जिम्मेदारी तय करेंगे. एक-दो दिनों में सब स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि मोहंती लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अथवा राज्यसभा के लिए भी उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं. पार्टी के वह सहभागी बने हैं, तो पार्टी उनके लिए बेहतर करने का प्रयास करेगी.
चली लंबी बैठक : इधर, झामुमो सूत्रों ने बताया कि निरूप मोहंती को जमशेदपुर से टिकट मिलना तय हो गया है. मोहंती के साथ शनिवार की दोपहर लंबी बैठक हुई. इसमें मंत्री चंपई सोरेन व टिकट के अन्य दावेदार रमेश हांसदा भी शामिल थे. बैठक में रमेश हांसदा ने नाराजगी जतायी थी. पर बाद में शिबू सोरेन के समझाने पर वह मान गये. इसके बाद मीडिया के सामने मोहंती को पेश किया गया. रमेश हांसदा भी उपस्थित थे. शिबू सोरेन ने उन्हें माला पहना कर व बुके देकर पार्टी में स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन व रमेश हांसदा ने भी उन्हें माला पहनाया. श्री मोहंती के साथ उनकी पत्नी रूपा मोहंती भी उपस्थित थी.
कौन हैं मोहंती
– टाटा स्टील में 30 वर्षो तक काम किया. वीपी (एचआर) के पद से सेवानिवृत्त हुए
– टाटा टिमकेन लिमिटेड के सफल स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है
– उनकी पत्नी रूपा मोहंती जमशेदपुर में रेकी चिकित्सा के लिए जानी जाती हैं
– दोनों पति-पत्नी को पायलट का लाइसेंस भी मिला हुआ है
– लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दोनों पति-पत्नी का नाम ऑस्ट्रेलिया के दूरस्थ इलाकों में सिंगल इंजन प्लेन उड़ाने के लिए दर्ज है
मौका मिला तो जमशेदपुर सीट से लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे. जब जमशेदपुर में आये थे, तब झारखंड का माहौल बहुत ही खराब था. टिनप्लेट का प्लांट लगाना था. झामुमो ने इसमें काफी सहयोग किया था. उसी समय से मैं शिबू सोरेन का मुरीद हो गया था. चार दिन पहले शिबू सोरेन का आमंत्रण मिला, पार्टी में शामिल होने का. मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया. वर्तमान सांसद डॉ अजय कुमार मेरे अच्छे मित्र हैं. सुबह उनसे बात हुई थी. उन्होंने भी कहा कि आप भी जरूर लड़ें. राजनीति में पारंपरिक लोगों से अलग लोगों को आना चाहिए. कॉरपोरेट के अनुभव का राज्य के विकास में भी इस्तेमाल करेंगे.
निरूप कुमार मोहंती