नि:शक्तों की पेंशन राशि हड़प गये दलाल

रांची: नेत्रहीनों की नि:शक्तता पेंशन राशि हड़पने की शिकायत के मामले में एसडीओ अमित कुमार ने गंभीरता बरती है. इस मामले में एसडीओ ने लालपुर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार नेत्रहीनों ने एसडीओ से मिल कर बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 7:15 AM

रांची: नेत्रहीनों की नि:शक्तता पेंशन राशि हड़पने की शिकायत के मामले में एसडीओ अमित कुमार ने गंभीरता बरती है. इस मामले में एसडीओ ने लालपुर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार नेत्रहीनों ने एसडीओ से मिल कर बैंक व दलालों पर कम पैसा दिलाने का आरोप लगाया. 400 रुपये निकालने के लिए निकासी फार्म पर पेंशनधारियों से हस्ताक्षर कराया गया, लेकिन उनके हाथ में 300 रुपये ही दिये गये. 100 रुपये फार्म भरने के नाम पर ले लिया गया. यह क्रम कई माह से चल रहा था.

क्या है मामला
नेत्रहीन दंपती संदीप धान मुंडा व मोरही तिर्की अपनी शिकायत लेकर एसडीओ कार्यालय पहुंचे. 85 वर्षीय वृद्ध महिला सोनिया तिर्की भी वहां पहुंचीं. शिकायतकर्ता रिश्तेदार हैं. पेंशन की राशि एक साथ निकालते हैं. उन्हें प्रति माह 400 रुपये का पेंशन मिलता है. दंपती ने बताया कि वे बैंक ऑफ इंडिया, लालपुर शाखा में पेंशन का पैसा निकाले गये थे. वहां तीनों से निकासी फार्म पर हस्ताक्षर करवाया गया. दलाल ने 1200 रुपये में से 900 रुपया ही उन्हें दिया. पूरा पैसा मांगने पर उसने आगे सहायता नहीं करने की धमकी दी

Next Article

Exit mobile version