बुंडू के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
रांची: पुलिस के सीनियर अफसरों ने शनिवार को बुंडू के सारजमडीह में ग्रामसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की. सारजमडीह स्थित सीआरपीएफ के कैंप में आकर ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. ग्रामीणों की समस्या जानने के लिए रांची डीआइजी प्रवीण सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रमीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी, […]
रांची: पुलिस के सीनियर अफसरों ने शनिवार को बुंडू के सारजमडीह में ग्रामसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की. सारजमडीह स्थित सीआरपीएफ के कैंप में आकर ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं.
ग्रामीणों की समस्या जानने के लिए रांची डीआइजी प्रवीण सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रमीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी, बुंडू एसडीपीओ और सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दिलीप सारजमडीह पहुंचे थे. पुलिस अफसरों ने आसपास के 14-15 गांवों में जाकर लोगों से भेंट की. वहीं पुलिस अफसरों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ भी बैठक की. बैठक में अफसरों ने जवानों को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सावधानी बरतने और ग्रामीणों से नम्र तरीके से पेश आने को कहा, ताकि ग्रामीण पुलिस को दोस्त समङों, दुश्मन नहीं.
सरेंडर करे कुंदन पाहन : डीआइजी
डीआइजी प्रवीण सिंह ने बुंडू में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुंदन पाहन सरेंडर करे और समाज के मुख्यधारा में आये, नहीं तो पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं. वह भाकपा माओवादी संगठन से अलग-थलग पड़ गया है. पैसा गबन करने और महिलाओं का यौन-शोषण करने के आरोप में कुंदन पाहन और उसके गुट के नक्सलियों को संगठन से निकाला जा चुका है. उसके गुट के कुछ नक्सली पुलिस के संपर्क में भी हैं. डीआइजी ने कहा कि पुलिस कुंदन की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर है. क्षेत्र में अभियान लगातार चलता रहेगा. उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपेक्षा की.