मुरहू में घर लौट रहे अधेड़ को अपराधियों ने गोली मारी, अोझा की गोली मार कर हत्या

खूंटी: मुरहू के कूड़ापूर्ति गांव में अपराधियों ने सोमवार की रात सोमा मुंडा (60 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को खूंटी सदर अस्पताल में किया गया. सोमा के सिर में एक गोली मारी गयी थी. पुलिस के मुताबिक सोमा मुंडा ओझा-गुणी का काम करता था. अोझा-गुणी का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 6:43 AM
खूंटी: मुरहू के कूड़ापूर्ति गांव में अपराधियों ने सोमवार की रात सोमा मुंडा (60 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को खूंटी सदर अस्पताल में किया गया. सोमा के सिर में एक गोली मारी गयी थी. पुलिस के मुताबिक सोमा मुंडा ओझा-गुणी का काम करता था. अोझा-गुणी का काम कर ही वह सोमवार की देर रात सिरमटोली से अपने गांव लौट रहा था.

गांव में उसके भाई के घर के समीप ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति सदल बल गांव पहुंचे. पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पहला कि क्या हत्यारों के साथ सोमा मुंडा की रंजिश थी या फिर ओझा-गुणी के कारण उसकी हत्या हुई है. हत्यारों की खोज में संभावित स्थानों पर छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version