ओड़िशा में बस से कुचल गिद्दी के तीन युवकों की मौत

गिद्दी(हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के गिद्दी िस्थत रैलीगढ़ा के रहनेवाले तीन युवकों की मौत ओड़िशा के अंगुल में सोमवार की देर रात हो गयी. इनमें बिटू और कानू नाहक इंजीनियरिंग के छात्र थे, जबकि तीसरा उनका दोस्त संजय था, जो कुछ दिन पहले उनसे मिलने रैलीगढ़ा से आया था. तीनों बाइक से कहीं जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 6:44 AM
गिद्दी(हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के गिद्दी िस्थत रैलीगढ़ा के रहनेवाले तीन युवकों की मौत ओड़िशा के अंगुल में सोमवार की देर रात हो गयी. इनमें बिटू और कानू नाहक इंजीनियरिंग के छात्र थे, जबकि तीसरा उनका दोस्त संजय था, जो कुछ दिन पहले उनसे मिलने रैलीगढ़ा से आया था. तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी हुरहुरीसिंघा नामक स्थान पर बस की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही बिटू व कानू की मौत हो गयी, जबकि संजय की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.

कानू व संजय का शव अंगुल में तथा बिटू का शव कटक अस्पताल में पड़ा हुआ है. मृतकों के परिजन शव लाने के लिए ओड़िशा रवाना हो गये है. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा पक्काधौड़ा मुहल्ला के बिटू (पिता छक्कनलाल) और चांदनी चौक के कानू नाहक (भीम नाहक) अंगुल जिले के अगरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में माइनिंग की पढ़ाई कर रहे थे.

वहीं रैलीगढ़ा के ही एमपीआई मुहल्ले के संजय मांझी अपने दोस्तों से मिलने कुछ दिन पहले ही अंगुल गया था. बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से सोमवार देर रात कहीं निकले थे. इसी दौरान दुर्घटना घटी. बिटू थर्ड इयर और कानू नाहक फर्स्ट इयर का छात्र था.

Next Article

Exit mobile version