बच्ची समेत दो की मौत, कई घायल
होली के दिन हुए क ईसड़क हादसे टंडवा : थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी परवील गंझू की आठ वर्षीय पुत्री की मौत वाहन की चपेट में आने से हो गयी़ यह घटना रविवार की शाम की है़ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने किशनपुर (घटनास्थल) के पास टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ को लगभग […]
होली के दिन हुए क ईसड़क हादसे
टंडवा : थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी परवील गंझू की आठ वर्षीय पुत्री की मौत वाहन की चपेट में आने से हो गयी़ यह घटना रविवार की शाम की है़ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने किशनपुर (घटनास्थल) के पास टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया़
बाद में सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर बाडा ने तीन हजार रुपये नकद, आर्थिक सहयोग तथा इंदिरा आवास समेत अन्य सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया़ रविवार को मिश्रौल बाजार से बच्ची पिता के साथ टेंपो से किशनपुर गांव के पास उतरी़ सड़क पार करने के दौरान सेरेनदाग की ओर से आ रही नीले रंग की आयशर टरबो गाड़ी ने बच्ची को चपेट में ले लिया़ इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़
मोटरसाइकिल से गिरकर महिला की मौत
चतरा : बिंड मुहल्ला निवासी सरयू साव की पत्नी उर्मिला देवी (52) की मौत सोमवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. महिला अपने बड़े पुत्र संतोष प्रसाद के साथ मोटरसाइकिल से चौर गांव पुत्री के यहां जा रही थी़ होलमगड़ा के समीप वह मोटरसाइकिल से गिर गयी़ इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ मोटरसाइकिल से गिरने के बाद पुत्र लगभग एक किमी आगे निकल गया़ मां के गिरने का उसे पता नहीं चल पाया़ एक अन्य राहगीर ने उसे जानकारी दी़ जब वह लौटा तब तक उसकी मां की मौत हो चुकी थी.