जमशेदपुर : बच्चे की चोरी नहीं हुई, फिर भी 17 दिनों में 18 घटनाएं, आठ लोगों की हो गयी मौत

रांची: जमशेदपुर व सरायकेला में बच्चा चोरी की अफवाह पिछले 20-22 दिनों से उड़ रही है. लेकिन प्रशासन न तो इस पर रोक लगा सकी, न अफवाह को खत्म कर सकी और न ही अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर सकी. इसका नतीजा यह निकला कि बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर पिछले 17 दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 6:45 AM
रांची: जमशेदपुर व सरायकेला में बच्चा चोरी की अफवाह पिछले 20-22 दिनों से उड़ रही है. लेकिन प्रशासन न तो इस पर रोक लगा सकी, न अफवाह को खत्म कर सकी और न ही अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर सकी. इसका नतीजा यह निकला कि बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर पिछले 17 दिनों में वहां 18 घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि अभी तक बच्चा चोरी होने की एक भी घटना सामने नहीं आयी है. बच्चा चोर गिरोह के लोग इलाके में घूम रहे हैं, इसकी अफवाह एक वाट्सएप मैसेज से उड़ी. जिसके बाद दो मई को हुई पहली घटना में डुमरिया में 60 वर्षीय वृद्ध की पिटाई बच्चा चोर बता कर कर दी गयी. 11 मई को जादूगोड़ा में रिफिल टुडू की पिटाई की गयी. एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसी दिन इसके बाद आसनबनी में तालाब के पास मोहम्मद असीम की हत्या बच्चा चोर होने की शक पर पीट-पीट कर दी गयी.

11 मई को राखा माइंस स्टेशन के पास व गोलूडीह में भी इसी तरह के शक पर मारपीट की घटना हुई. 12 मई को जादूगोड़ा के यूसिल बराज के पास, घाटशिला के बाशिदा गांव में, गालूडीह के बड़ाकुर्शी में मारपीट की घटना हुई. 13 मई को जादूगोड़ा व घाटशिला में बच्चा चोर बता कर दो लोगों को पीटा गया. 14 मई को भी जादूगोड़ा व सुंदरनगर में ऐसी ही घटना हुई. 15 मई को नरवा पहाड़ के पास और 16 मई को गालूडीह के बेड़ाहातू गांव में घटना हुई. 17 को भी जादूगोड़ा व बागबेड़ा क्षेत्र में एक-एम युवक के साथ मारपीट की गयी. जमशेदपुर व सरायकेला जिला पुलिस-प्रशासन के अधिकारी से लेकर राज्य मुख्यालय तक के अधिकारी तब हरकत में आये, जब 18 मई को सरायकेला के राजनगर व जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हिंसक भीड़ ने छह लोगों की हत्या पीट-पीट कर कर दी.

Next Article

Exit mobile version