चारा घोटाला मामले में दर्ज की गयी गवाही

रांची. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चारा घोटाला के मामले (आरसी-47 ए/ 96) में अकाउंटेंट द्वारका प्रसाद की गवाही दर्ज की गयी़ इस मामले में यह 441 गवाही थी़ मामला चाइबासा कोषागार से 1़ 47 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है़ इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 6:55 AM
रांची. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में चारा घोटाला के मामले (आरसी-47 ए/ 96) में अकाउंटेंट द्वारका प्रसाद की गवाही दर्ज की गयी़ इस मामले में यह 441 गवाही थी़ मामला चाइबासा कोषागार से 1़ 47 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है़ इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा, पूर्व सांसद आरके राणा व कई आइएएस आरोपी हैं.

Next Article

Exit mobile version