नर्स का प्रशिक्षण ले रही छात्रा ने हॉस्टल के पांचवें तल्ले से लगायी छलांग, मौत
रातू : प्रेम प्रसंग का मामला, कुछ दिन से किसी बात से परेशान थी किरण साव कमरे से सुसाइड नोट बरामद, किसी को दोषी नहीं बताया रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के रातू चट्टी स्थित आइएल एंड एफएस स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के हॉस्टल की छात्रा किरण साव (19 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. वह […]
रातू : प्रेम प्रसंग का मामला, कुछ दिन से किसी बात से परेशान थी किरण साव
कमरे से सुसाइड नोट बरामद, किसी को दोषी नहीं बताया
रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के रातू चट्टी स्थित आइएल एंड एफएस स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के हॉस्टल की छात्रा किरण साव (19 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. वह हॉस्टल के पांचवें तल्ले से कूद गयी, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. किरण साव हॉस्टल में रह कर नर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी. वह छिपरी, सरायकेला के रहनेवाले वीरू साव की पुत्री थी. पुलिस को उसके कमरे के बेड के नीचे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है. जानकारी के अनुसार गर्ल्स हॉस्टल में 86 छात्राएं रहती हैं.
सोमवार की रात नौ बजे सभी सोने चली गयीं. मंगलवार की सुबह पांच बजे वार्डन रीता देवी ने किरण साव को उसके बेड पर नहीं पाकर खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि भवन के नीचे एक युवती औंधे मुंह गिरी हुई है. नजदीक जाकर देखा गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसका पैर टूट गया था. चोट लगने से शरीर की कई जगह से खून निकल रहा था. रातू पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. निरीक्षण के क्रम में पता चला कि छह तल्ले भवन में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. सीसीटीवी भी नहीं लगाया गया है. किरण साव बाथरूम की दीवार से लगी जगह से फांद कर नीचे कूद गयी. वार्डन रीता देवी और गार्ड कुंती देवी सहित हॉस्टल की छात्राअों ने रात में घटना कब घटी, इससे अनभिज्ञता जाहिर की.
एक-दो सप्ताह से थी असहज, मोबाइल पर करती रही थी बात : हॉस्टल की वार्डन रीता देवी ने कहा कि किरण साव हॉस्टल में नर्स का दो माह का प्रशिक्षण 27 मार्च से ले रही थी. वह पढ़ाई में ठीक थी. इधर, एक-दो सप्ताह से वह असहज लग रही थी. वह बराबर मोबाइल पर किसी से बात करती थी. मना करने पर नहीं सुनती थी. इसकी शिकायत उसके अभिभावक से भी की गयी थी. इस संबंध में हॉस्टल इंचार्ज सद्दाब ने रातू थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किये.
क्या लिखा है छात्रा ने सुसाइड नोट में
मेरा छत से कूदने के लिए कोई जिम्मेवार नहीं है. हमसे जो गलती हुई होगी, उसके लिए मैम, सर, दोस्तों, मां-बाप, भाई सभी मुझे माफ कर देना. जान आप अच्छे से रहना. अपना ख्याल रखना. अलविदा-अलविदा-अलविदा.
बीटेक की छात्रा ने की आत्महत्या : रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के फतेउल्लाह रोड निवासी बीटेक की छात्रा सृष्टि कुमारी ने आत्महत्या कर ली. उसका शव दुपट्टे के सहारे कमरे में पंखे से लटका मिला. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मंगलवार को आत्महत्या का केस दर्ज कर लिया है. लोअर बाजार पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की है. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों ने आत्महत्या की कोई वजह की जानकारी नहीं दी है.